EPISODE-04 I TORTURE BEGINS

5
38676

रसूखदार कुरैशी लोगो ने आप मुहम्मद ﷺ के खिलाफ साजिश करनी शुरू करदी और आपको बदनाम करने के लिए मनघडंत बातें बनानी शुरू करदी कोई आपको नजूमी बताता तो कोई आपको जादूगर करार देता तो कोई आपको शायर बोलता यहाँ तक की उतबह इब्न राबिया ने तो आपको खासी पेशकश कर डाली जैसे की माल और दौलत, मुल्क की बादशाहत, या फिर दस निकाह मैं ख्वातीन I लेकिन आखिर मैं खुद ही अपने लोगो को आपसे दूर रहने की सलाह दे डाली I उधर उमर रजि अन्हा ने आप की मुखालिफत शुरू कर दी और अपने लोगो को सख्त हिदायत दी के वो मुहम्मद ﷺ से दूर रहे वरना अंजाम बुरा होगा I आगे देखे I

5 COMMENTS

Comments are closed.