EPISODE – 07 I UMAR EMBRACES ISLAM

3
36460

नबी ए करीमﷺ को काबा की ज्यारत करते देख अबू अल हाकम (अबू जहल) अपना आप खो बैठा और आपको गलियां निकालने लगा इस बात की खबर जब आपके चाचा अबू हमजा को हुई तो आपने अबू अल हाकम (अबू जहल) को अच्छा सबक सिखाया उधर उमर बिन खत्ताब के मन में वसवसा हो गया की जो कुछ भी क़ुरैश के साथ गलत हो रहा है उनके जिम्मेदार सिर्फ मुहम्मदﷺ हैं. इसीलिए वह आपको क़त्ल करने के इरादे से घर से निकले आगे देखे

3 COMMENTS

Comments are closed.