मक्का में हज के दौरान बनु खजरज के छह लोग आप मुहम्मद ﷺ से मिले और इस्लाम कबूल किया इसके अगले साल वह अपने साथ सात और लोगो को साथ आये और वह भी इस्लाम लाये लोगो की दरख्वास्त पर आप मुहम्मद ﷺ ने मुसाब इब्न उमैर को यतरिब (मदीना) रवाना किया ताकि वह इस्लाम का सही मतलब लोगो को समझाये सातवीं सदी में यतरिब ( मदीना ) में यहूद और बुतपरस्त अरब का कब्ज़ा था यहूद से तीन कबीले थे बनु क़ानूका बनु नादिर और बनु क़ुरैज़ा I जबकि अरबो में बनु ओस और बनु खजरज. उधर क़ुरैश ने फैसला लिया की वोह किसी को भी मक्का से हिजरत नहीं करने देंगे I आगे देखे I